गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी महिला शाखा ने एटी रोड पुलिस रिजर्व के नुक्कड़ पर स्थित शिव बालाजी बाबोसा मंदिर में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन कक्ष (बाथरूम) बनाया तथा गर्मी में पीने के लिए ठंडे पानी की मशीन लगाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जानी-मानी पोषण और फिटनेस कोच तथा नीट की पूर्व सहायक प्राध्यापिका रुचि बोरा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में 16 नंबर वार्ड के पार्षद प्रमोद स्वामी ने उक्त प्रकल्प का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की महिला शाखा अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का पालन करते हुए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाधन कक्ष निर्माण के अलावा ठंडे पानी की मशीन लगाई। सावन महीने में शिव बालाजी बाबोसा मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। विशेष कर सोमवार को यह भीड़ पूरे दिन लगी रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उक्त दोनों प्रकल्पों का उद्घाटन किया गया है। मुख्य अतिथि रुचि बोरा ने मारवाड़ी समाज की महिलाओं के द्वारा की गई समाज सेवा प्रकल्पों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि प्रमोद स्वामी ने सम्मेलन की महिला शाखा को भविष्य में भी हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बाबोसा कृपा उत्सव भजन कीर्तन महाप्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संतोष शर्मा, मंत्री मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलियां, संयोजिका निकिता सांखला, ममता शर्मा, संतोष धानुका, सिया शर्मा, सलाहकार सरला काबरा, वंदना सोमानी मंजू पाटनी, सरोज मित्तल, उपाध्यक्ष रश्मि जैन, विद्या कुंडलिया, कविता जोगड़, सुचित्रा छाजेड़, बीना चोरड़िया, मीनू दूधेडिया ने सक्रिय सहयोग दिया।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें