सोयल खेतान, रोहा
30 लाख बजट निर्धारित, 21 को 60 झंडारोहण, 22को रंगारंग सांस्कृतिक शुभायात्रा, खुली सभा और स्मृति ग्रंथ विमोचन ।
वर्ष 1964 में स्थापित एतिज्यमंडित उच्च शिक्षा संस्थान रोहा महाविद्यालय अपना हीरक जयंती समारोह21नवंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाने की तैयारी जोरशोर से करने के साथ ही पत्रकार सम्मेलन कर कार्यसूची के बारे में अवगत किया।
रोहा महाविद्यालय हीरक जयंती समारोह आगामी 21नवंबर से दो दिवसीय विस्तृत कार्यक्रम के साथ मनाने के लिए रोहा के विधायक शशिकांत दास को अध्यक्ष,महाविद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष विष्णु दास को कार्यकारी अध्यक्ष और महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ वेद कुमार चलिहा को सचिव के तौर पर चयन कर एक शक्तिशाली हीरक जयंती समारोह उदजापन समिति गठन करने के साथ ही विभिन्न विभागों की 10उप समितियां गठन कर तैयारी जोरशोर से करने के साथ ही दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह के लिए 30लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
आज रोहा महाविद्यालय अध्यक्ष तथा हीरक जयंती समारोह उदजापन समिति सचिव डॉ वेद कुमार चलिहा ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे कहा की आगामी 21नवंबर को महाविद्यालय और हीरक जयंती झंडारोहण करने के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा 60झंडे फहराकर दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ करने के साथ ही महाविद्यालय के अध्यापक अध्यापिका और विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय संगीत परिवेशन और जिन महान व्यक्तियों के प्रचेष्ठा में महाविद्यालय की स्थापना हुवी उन महान व्यक्तियों के स्मृति में द्वीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा।
तत्पस्चात अंतरंग वार्तालाप और "वर्ष 2020नयी शिक्षानीति द्वारा प्रवर्तित चार वर्षिय स्नातक पाठ्यक्रम और ग्राम्यंचलों के महाविद्यालय में ईसका प्रभाव"शिर्षक
शैक्षिक विचार विमर्श चक्र और पूर्व विद्यार्थी समारोह और अंतरंग वार्तालाप कार्यक्रम अमुष्टित होगी।सांय को वर्तमान और पूर्व विद्यार्थियों तथा स्थानीय शिल्पी द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
हीरक जयंती समारोह के द्वितीय दिन22नवंबर को प्रात:एन सी सी और एन एस एस विद्यार्थीयों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान,9बजे से रंगारंग सांस्कृतिक शुभायात्रा निकाली जायेगी। दोपहर 1बजे से हीरक जयंती समारोह उदजापन समिति अध्यक्ष तथा विधायक शशिकांत दास की अध्यक्षता में अनुष्टित होगी खुली सभा।महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव विश्वविद्यालय, नगांव के उपाचार्य अशोक कुमार बोरा द्वारा उद्घाटन की जाने वाले खुली सभा में मुख्य के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा, सन्मानिय अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पैगु,निदिष्ट वक्ता के तौर पर विशिष्ट चिकित्सक, निबंधकार डॉ अंजन ज्योति चौधरी,विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा संचालक,असम पमी वरुबा,रोहा सहजिला आयुक्त डॉ अंकिता बोरा, असम कॉलेज अध्यक्ष परिषद के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र नाथ,असम कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव पराग ज्योति महंत,तिवा स्वायत्व परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य जीवन चंद्र कोंवर,कार्वी आंग्लंग शासित परिषद के कार्यवाही सदस्य प्रभात चंद्र तार उपस्थित रहने के साथ ही हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष में प्रकाशित स्मृति ग्रंथ का विमोचन करेंगें विशिष्ट निबंधकार मिलेश्वर पातर और संध्या महानायक जुबिन गर्ग के स्मृति में अनुष्टित होने वाले सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन करेंगें नगांव बटद्रबा विधानसभा समष्टि के विधायक रुपक शर्मा तथा सांस्कृतिक संध्या की मुख्य आकर्षण जनप्रीय गायिका सुवासना दत्त।हीरक जयंती समारोह उदजापन समिति ने सभी वर्तमान, पूर्व अध्यापक,अध्यापिका,छात्र छात्रा सहित सभी की उपस्थिति और सहाय सहयोगीता की कामना की है।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें