मोरान। असम के आइकन, गायक, कलाकार शिल्पी जुबिन गर्ग के 53वें जन्मदिवस के अवसर पर हाउसफुल टॉकीज, मोरनहाट के देवकीनंदन अग्रवाल, हिमालय अग्रवाल, प्रकाश खाखोलिया द्वारा एक दिव्यांग बच्चा कौशिक गोगोई, मोरनहाट को एकमुश्त 10000/ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। गौरतलब है कि देवकीनंदन अग्रवाल ने जुबीन गर्ग की फिल्म रोई रोई बिनाले के प्रीमियर शो के दौरान यह घोषणा की थी कि इस फिल्म से होने वाली आय को एक जरूरतमंद बच्चों को अनुदान राशि के रूप में दी जाएगी।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
जुबीन गर्ग के जन्म दिवस पर दिव्यांग बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें