गुवाहाटी: मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रमोटर्स मीट का आयोजन होटल विश्व रत्ना में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
सामूहिक दीप प्रज्वलन से शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
परियोजना अध्यक्ष राहुल लोहिया और संयोजक रमेश दमानी व प्रवीण डागा ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी प्रभावशाली ढंग से दी। प्रमोटर्स की ओर से भी कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए।
सभा में उपस्थित सभी प्रमोटर्स, प्रायोजकों, सह-प्रायोजकों और आयोजन साझेदारों को संस्था की ओर से फुलम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के नेतृत्व में प्रांतीय टीम ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया, जबकि माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव अशोक सेठिया ने कुशलतापूर्वक किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें