पूजा माहेश्वरी
समाज के सबसे सम्मानित लोग होते हैं शिक्षक समाज- रुपक शर्मा
दस शिक्षकों का हुआ सम्मान
नगांव। शुक्रवार को रोटरी क्लब आफ नगांव के तत्वावधान में शिक्षा सम्मान 2020 का आयोजन किया। नगांव सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे नगांव सदर विधायक रुपक शर्मा। अपने संबोधन में विधायक श्री शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में सबसे सम्मानित लोग हैं तो वे है शिक्षक समाज। वें लोग हमें जीवन का सही मार्ग दिखाते हैं। मानव जीवन की सही जीवन शैली तैयार करने में हमारे शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि उनके पिता भी एक शिक्षक थे। वे भी शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए हैं। इसलिए शिक्षा परिवेश में रहना उन्हें अच्छा लगता है। शिक्षा संबंधी किसी आयोजन में उन्हें जब आमंत्रित किया जाता है तो वे अपने को गोरवान्वित महसूस करते हैं। समाज के जो लोग कोई भी क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं तो उनकी उन स्थिति के लिए शिक्षकों के योगदान को हम भुला नहीं सकतें। श्री शर्मा ने आगे कहा कि संप्रति उच्च, उच्चतर माध्यमिक से आरंभ कर स्नातक तक नगांव में परीक्षा के रिजल्ट आशानुरूप अच्छे हुए हैं। शिक्षा का जो परिवेश अच्छा हुआ है वो हमारे शिक्षकों की बदौलत संभव हुआ है। विधायक रुपक शर्मा ने रोटरी क्लब आफ नगांव के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। क्लब के अध्यक्ष नवीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में नगांव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरत बरकोटकी, शिक्षाविद डॉ आबु हानिफा, रामानुजन कनिष्ठ महाविद्यालय के अध्यक्ष दिलीप बोरा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। क्लब के सहायक गवर्नर अमित मोर ने समारोह की उद्देश्य व्याख्या की जबकि क्लब के पूर्व अध्यक्ष जुन राजखुवा ने स्वागत भाषण दिया ।सभा में 10 शिक्षकों क्रमशः बाबुल बोरा, राजेंद्र प्रसाद, पूरवी बरदलै, दिप्ती दास, पूर्णिमा चौधरी, मोनालिसा हजारिका, गोतम सरकार, रुक्साना भुयां, अवंती गोस्वामी और दिपाली शर्मा को शिक्षा सम्मान 2020 से नवाजा गया। क्लब के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने समारोह में धन्यवाद ज्ञापन किया। इस आशय की जानकारी रोटरी क्लब आफ नगांव के सचिव श्याम झंवर ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें