तामुलपुर: पोषण अभियान योजना पर कार्यक्रम आयोजित - Rise Plus

rise+plus+png

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया

.com/img/a/

Post Top Ad

तामुलपुर: पोषण अभियान योजना पर कार्यक्रम आयोजित

IMG-20200918-WA0000

अरुणा अग्रवाल

रंगिया। बाक्सा जिला के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा तथा तामुलपुर के महकमाधिपति डॉ बेदांग तालुकदार की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, गुरूवार को पोषक अभियान योजना पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महकमाधिपति कार्यालय के सभागार में आयोजित यह कार्यक्रम पोषक वाटिका के प्रचार को मुख्य विषय के रूप में लेकर आयोजित किया गया जिसमें पोषण वाटिका के लिये जागरूकता सहित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान महकमाधिपति डॉ बेदांग तालुकदार ने अत्यधिक पुष्टिहीनता वाले शिशुओं की शिनाख्त करण सहित पोषक बगीचा तैयार करने, इसके प्रचार और जागरूकता सहित वृक्षारोपण करने के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों की पहचान करना, पोषण के लिये साक्षरता, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा पोषण वाटिका की अवधारणा को क्रियान्वित करने के लिए आदर्श पोषण वाटिका का निर्माण करने के लिए प्रशिक्षित करना है। मालूम हो कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और किशोरियों में कुपोषण और एनिमिया को कम करना और इसके लिये जागरूकता पैदा करना है। आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, जिला के सामाजिक वेलफेर के पदाधिकारी, केभीके तामुलपुर के मुख्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें