लखीमपुर: दुर्गा पूजा में 262 कुमारी कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम - Rise Plus

rise+plus+png

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया

.com/img/a/

Post Top Ad

लखीमपुर: दुर्गा पूजा में 262 कुमारी कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम

 


लखीमपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखीमपुर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेश मालपानी ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर अष्टमी के दिन कुमारी पूजा का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया लखीमपुर के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में कुमारी पूजा सर्वप्रथम हुई है इसके पहले सामूहिक रूप से 40, 65,108 150 तक संख्या हुई थी मौसम के अनुकूल नहीं होने पर भी बालिकाओं का आगमन बड़ा ही सुखद रहा यह कार्यक्रम लखीमपुर की अन्यतम समाज सेवी संस्था जन सेवा के सहयोग से संपन्न कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप मैं लखीमपुर म्युनिसिपालिटी बोर्ड के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री तापस ज्योति कलिता जी ने 6 कन्याओं के पूजा की और उन्हें प्रसाद और भेंट प्रदान की श्री कलिता जी ने कहा की यह इस तरह के कार्यक्रम में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा इतनी अच्छी तादाद में कन्याएं अपनी बारी ऑन कर रही है तत्पश्चाप श्री जीवन राज खुवा अनइंप्लॉयमेंट संगठन के राज्य सचिव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ कुमारी कन्याओं के चरण धोए तिलक लगाया माता की चुनरी भेंट की और प्रसाद, पुरस्कार एवं दक्षिण प्रदान की इसके पश्चात तीसरे मुख्य अतिथि के रूप में श्री रूप ज्योति दत्त, कोच राजवंशी संग्राम समिति के कार्यकारी सभापति ने भी कुमारी कन्याओं का पूजन अर्चन किया सभी मुख्य अतिथियों ने ऐसे कार्यक्रम की भरपूर सराहना की नन्ही-नहीं बालिकाओं को जब पुरस्कार मिलता था उनके चेहरे का चमक देखने लायक इसके पश्चात इंद्रदेव के आशीर्वाद के बीच कार्यक्रम लगातार चार घंटे तक चलता रहा और 251 का जो टारगेट था उसको पास करते हुए 262 पर जाकर समाप्त हुआ सभी कन्याओं को हलवा चने का प्रसाद , माता की चुनरी, छत्ता, और दक्षिणा प्रदान की मालपानी हार्डवेयर स्टोर के प्रमुख हुए इस कार्यक्रम में पूजा अर्चना में सहयोग देने वाले प्रमुख लोग श्री काशीनाथ गुप्ता श्री आनंद अग्रवाल श्री देव आनंद शर्मा श्री बलवान शर्मा श्री राजकुमार सराफ, श्री छतर सिंह ,श्री जुगल राठी, श्री मनोहर लाखोटिया, श्री नंदकिशोर बजाज श्री राजेंद्र झंवर, श्री राजू लोहिया श्री दिनेश लोहिया श्री किशोरी लाल लखोटिया श्री घनश्याम जावर श्री राजेश राठी श्री मोटाराम प्रजापत सहित काफी भक्तों ने आकर अष्टमी के दिन कुमारी कन्या पूजन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस संपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने पर श्री सौरभ ज्योति सरोज मालपान ए ने सभी माता भक्तों को हृदय से धन्यवाद यापन किया और आशा प्रकट की कि भविष्य में भी वह हमें सदैव सहयोग प्रदान करते रहेंगे साथ ही माता रानी से लखीमपुर वीडियो पर सदैव कृपा बनाए रखने की आराधना की यह जानकारी जन सेवा के सचिव प्रभात सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा प्रसारित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें