गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी कामरूपा द्वारा जू रोड विद्यापीठ स्कूल में छात्रों के लिए "आग और भूकंप के समय सुरक्षा एवं जागरूकता" विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपदा के समय सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देना था। सेमिनार में उपस्थित विशेषज्ञ ने आग लगने की स्थिति में स्कूल या घर में क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए, किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, तथा भूकंप के समय "ड्रॉप, कवर एंड होल्ड" जैसी तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी। स्कूल परिसर में आग का फायर एक्सटीन्गुइशेर से एक मॉक ड्रिल भी करवाया गया।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी कामरूपा की अध्यक्ष लायन नीतू बखरेडिया ने बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
सेमिनार में लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक सभी जानकारी को सुना और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए सवाल भी पूछे। कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाले छात्रों को क्लब के सदस्यों ने जूस बितरित किये।
इस अवसर पर लायंस क्लब के कई सदस्य, और विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित थे। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहलें छात्रों की जीवन रक्षा क्षमता को बढ़ाती हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की कोषाध्यक्ष विजया बेरीवाल, बिनीत - दीपशिखा मुरारका, सुरेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल और सुजीत बखरेडिया का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें